Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarShops Will Open According To Odd even, The Administration Will Review, If The Situation Worsens, Strictness May Increase AgainAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपश्रीगंगानगर में आज से मिनी अनलॉक: ऑड-इवन के अनुसार खुलेंगी दुकानें, प्रशासन करेगा रिव्यू, हालात बिगड़े तो फिर से बढ़ सकती है सख्तीश्रीगंगानगर 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकलॉकडाउन के दौरान एक दुकान। (डमी पिक)कोरोना संकट के दौर में लंबे समय से लॉकडाउन का सामना कर रहे व्यापारियों को मंगलवार से मिनी अनलॉक के दौरान छूट मिलेगी। इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने ऑड ईवन का नियम रखा है। यानी एक दिन वे दुकानें खुलेंगी जो उत्तर की तरफ या पूर्व की तरफ खुलती हैं, वहीं इससे अगले दिन वे दुकानें खोली जाएंगी जो दक्षिण या पश्चिम की तरफ खुलती है। यह व्यवस्था प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन में सी परिशिष्ट में वर्णित उन दुकानों के अलावा रहेगी जिन्हें पूर्व में सुबह छह से ग्यारह और शाम को पांच से सात बजे तक खोलने की अनुमति है। दो जून को वे दुकानें खुलेंगी जो उत्तर या पूर्व की तरफ खुलती है।परिशिष्ट सी में इन दुकानों को हैं अनुमति प्रशासन की ओर से जारी परिशिष्ट सी में अभी सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, आटा चक्की से संबंधित खुदरा और थोक दुकानें, पशु चारे से संबंधित खुदरा व थोक दुकानें, कृषि आदान विक्रेता, कृषियंत्र की दुकानें मंगलवार से शुक्रवार तथा डेयरी और दूध, फल, सब्जी, फूलमाला की दुकानें, मंडियां, स्ट्रीट वेंडर, थड़ी, ठेले, अन्य सामान, वस्तुओं का विक्रय, सब्जियां, फलों के ठेले, साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मोबाइल वैन से विक्रय को प्रतिदिन विक्रय की अनुमति दी गई है। इनमें सब्जियां, फलों के ठेले, साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मोबाइल वैन से विक्रय को सुबह छह से शाम पांच बजे तक छूट है जबकि शेष दुकानों को सुबह छह से ग्यारह बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति है। आज से ये दुकानें खुलेंगी प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन में परिशिष्ट सी में वर्णित इन दुकानों के अलावा शेष दुकानों को दो जून से सुबह छह से ग्यारह बजे तक अनुमति रहेगी। पहले दिन यानी बुधवार काे पूर्व और उत्तर दिशा की ओर खुलने वालीदुकानें खोलने की अनुमति रहेगी। जिन दुकानों के दो गेट हैं उन्हें एक के अनुसार ही दुकान खोलनी होगी। हम करेंगे रिव्यू एसडीएम उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि चार पांच दिन इस पद्धति से दुकानें खोली जाएंगी। संक्रमण की दर बढ़ने पर छूट वापस ली जा सकेगी तथा इसमें कमी आने पर तथा स्थितयां सामान्य होने पर और अधिक छूट दी जा सकती है।
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 13:00 UTC