वीडियो डेस्क। एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक चोर को रेलवे स्टेशन में न सिर्फ एक शख्स ने पटक-पटक कर मारा बल्की उसकी पैंट भी उतार दी। जब ये सब हो रहा था पुलिस खड़े होकर सब देख रही थी। ये मामला अमेरिका के मेक्सिको सिटी का है जहां एक शख्स ने महिला का मोबाइल चुरा लिया था। इस पर स्टेशन पर ही उसे पकड़कर पीटा गया। पीटने के बाद उसे बिना पैंट के ही फ्लोर पर छोड़ दिया। शख्स की दर्दनाक पिटाई के दौरान चारो तरफ भीड़ मौजूद थी।
Source: Dainik Bhaskar January 09, 2019 06:00 UTC