Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह चौहान बोले- एमपी में सरकार गिरी तो कांग्रेस जिम्मेदार, हम नहीं - shivraj singh chauhan signals karnataka situation in madhya pradesh - News Summed Up

Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह चौहान बोले- एमपी में सरकार गिरी तो कांग्रेस जिम्मेदार, हम नहीं - shivraj singh chauhan signals karnataka situation in madhya pradesh


हाइलाइट्स शिवराज सिंह चौहान के एक बयान से मध्य प्रदेश की सियासत में भी हलचल बढ़ गई हैचौहान ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरती है तो इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होंगेमंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि इस सरकार में बीजेपी को हॉर्स ट्रेडिंग करने के लिए सात जन्‍म लेना पड़ेगाशिवराज सिंह चौहानकर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार के गिरने के बाद मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान के एक बयान से मध्य प्रदेश की सियासत में भी हलचल बढ़ गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौहान ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरती है तो इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में काफी आंतरिक मतभेद हैं और ऐसे में अगर सरकार गिरती है तो इसके लिए कांग्रेस खुद जिम्मेदार होगी।शिवराज ने कहा कि अगर प्रदेश में ऐसा कुछ होता है तो वह कुछ नहीं कर पाएंगे। पूर्व सीएम के इस बयान के बाद से प्रदेश में कर्नाटक जैसी सियासी स्थिति के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में परेशानियां पैदा करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। उन्होंने बीजेपी को चेताते हुए कहा कि यह कमलनाथ सरकार है, कुमारस्वामी नहीं और इस सरकार में उन्हें (बीजेपी को) हॉर्स ट्रेडिंग करने के लिए सात जन्‍म लेना पड़ेगा।बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग हुई, जिसमें कुमारस्वामी सरकार को 99 विधायकों का समर्थन मिला जबकि बीजेपी के पक्ष में 105 वोट पड़े। इसके बाद से यह आशंका जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश में भी कर्नाटक जैसे हालात बन सकते हैं। इन आशंकाओं को उस समय और बल मिला जब प्रदेश के पूर्व सीएम चौहान ने कांग्रेस सरकार के आंतरिक मतभेदों पर टिप्पणी की। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस और बीएसपी-एसपी के विधायकों में काफी आंतरिक मतभेद हैं। ऐसे में अगर कमलनाथ सरकार के साथ कुछ भी होता है तो वह कुछ नहीं कर पाएंगे।


Source: Navbharat Times July 23, 2019 17:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */