Shikhar Dhawan: shikhar dhawan appealed to help family of pulwama terror attack martyrs - पुलवामाः शहीदों के परिवार की मदद को शिखर धवन ने की भावुक अपील - News Summed Up

Shikhar Dhawan: shikhar dhawan appealed to help family of pulwama terror attack martyrs - पुलवामाः शहीदों के परिवार की मदद को शिखर धवन ने की भावुक अपील


This is the least we can do. Jis se jitna ban pade utna zaroor karein. Jai Hind #standwithforces #pulwama https://t.co/HvzzXi8ERb — Shikhar Dhawan (@SDhawan25) 1550386609000पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर से लोग शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। शनिवार को क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और बॉक्स विजेंदर सिंह ने शहीदों के परिवार के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया। ऐक्टर अमिताभ बच्चन ने भी सभी परिवारों को 5-5 लाख की मदद करने का ऐलान किया। इसी क्रम में अब शिखर धवन ने भी आगे कदम बढ़ाया है। ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझसे जितनी हो सकेगी, पैसे देकर मदद करूंगा। आप भी मदद के लिए आगे आएं।'धवन ने कहा, 'मैं अपसे यही कहना चाहता हूं कि हमारे जो 40 जवान शहीद हुए हैं, इससे बहुत दुख पहुंचा है। उनके परिवार को जो नुकसान हुआ उसे तो पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन मैंने सोचा कि मैं पैसे देकर उनके परिवार की मदद करूंगा और आपसे भी अनुरोध करता हूं कि जितना हो सके उनकी मदद करें। जिससे भगवान हमारे 40 भाइयों की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को आगे बढ़ाए। जय हिंद! 'शनिवार को सहवाग ने ट्वीट करके कहा कि वह शहीदों के बच्चों की शिक्षा में सहयोग करेंगे। सहवाग ने ट्वीट कर कहा था, 'हम कितना भी करें वह कम होगा। लेकिन मैं अपनी ओर से इतना कर सकता हूं कि शहीद हुए हमारे बहादुपर सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के बच्चों को झज्जर स्थित अपने सहवाग इंटरनैशनल स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने की पेशकश करता हूं।'


Source: Navbharat Times February 17, 2019 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */