Shikhar Dhawan: चोट के बावजूद धवन ने जिम में बहाया पसीना, फैंस को लिखा खूबसूरत संदेश - despite thumb fracture shikhar dhawan sweats it out in the gym - News Summed Up

Shikhar Dhawan: चोट के बावजूद धवन ने जिम में बहाया पसीना, फैंस को लिखा खूबसूरत संदेश - despite thumb fracture shikhar dhawan sweats it out in the gym


You can make these situations your nightmare or use it an opportunity to bounce back. Thank you for all the recov… https://t.co/msczS2UIJV — Shikhar Dhawan (@SDhawan25) 1560483219000अंगूठे में फ्रेक्चर की समस्या से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट से उबरने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं और इसी प्रयास में उन्होंने शुक्रवार को जिम में पसीना बहाया। धवन ने सोशल मीडिया पर अपना एक विडियो डाला है, जिसमें वह अंगूठे पर प्लास्टर के बाद भी एक्सरसाइज कर रहे हैं।विडियो के अलावा धवन ने एक संदेश लिखकर अपने प्रशंसकों का साथ देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। धवन ने लिखा है, ''आप इन स्थितियों को बुरा बना सकते है या फिर वापसी करने का मौका। आप सभी का मेरे ठीक होने के लिए किए गए संदेशों का शुक्रिया।''धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी। पैट कमिंस की एक गेंद उनके अंगूठे में लगी थी। इसी चोट के कारण धवन कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह सेमीफाइनल से पहले ठीक होकर मैदान पर आ जाएंगे। धवन ने उस मैच में 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी।


Source: Navbharat Times June 14, 2019 16:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */