Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में आज (22 नवंबर 2024) धुंआधार तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1961 पॉइन्ट चढ़कर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में 557 से ज्यादा अंक की तेजी आई। अडानी ग्रुप पर यूएस में लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद धड़ाम हुए अडानी स्टॉक्स में सुधार दिखा और गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयर्स में भी बाद में तेजी दिखी।8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी बढ़कर हो जाएगी 50000 से भी ज्यादा? बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 1961.32 पॉइन्ट (2.54 प्रतिशत) चढ़कर 79,117.11 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 557.35 प्रतिशत (2.38 प्रतिशत) की तेजी के साथ 23,907.25 अंकों पर बंद हुआ।Adani Enterprises के शेयर में आज 44.35 रुपये की तेजी आई और यह 2,228 रुपये पर बंद हुआ। वहीं Adani Ports के स्टॉक 22.10 रुपये चढ़कर 1136.75 रुपये पर बंद हुआ। लेकिन Adani Green Energy का स्टॉक कल की तरह आज भी गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर में 93.90 रुपये की गिरावट हुई और इसका दाम 1051.80 रुपये पहुंच गया।8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी बढ़कर हो जाएगी 50000 से भी ज्यादा? निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत लिवाली और अमेरिकी बाजार में मजबूत रुख से भी बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,961.32 अंक यानी 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 2,062.4 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स में शामिल सभी तीस शेयर लाभ में रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, आईटीसी, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडज्ञट्रीज और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। अडानी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों में से ज्यादातर लाभ में रहे।अमेरिका में गौतम अडानी और अन्य पर कथित रूप से रिश्वत देने के मामले में शामिल होने के आरोप के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को बड़ी गिरावट आई थी।बीएसई में अंबुजा सीमेंट में 3.50 प्रतिशत, एसीसी 3.17 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज 2.16 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 2.05 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस 1.18 प्रतिशत और एनडीटीवी में 0.65 प्रतिशत की तेजी रही। शेयर बाजार के आंकड़े के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार (21 नवंबर) को 5,320.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,200.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत चढ़कर 74.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 422.59 अंक और एनएसई निफ्टी 168.60 नुकसान में रहे थे।एजेंसी इनपुट के साथ
Source: NDTV November 22, 2024 16:05 UTC