Share Market: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स मे 200 अंकों की तेजी, निफ्टी 12,100 के पार - News Summed Up

Share Market: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स मे 200 अंकों की तेजी, निफ्टी 12,100 के पार


नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 199.31 अंकों की बढ़त के साथ 41,020.61 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.00 अंकों की बढ़त के साथ 12,100.70 पर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान और 13 लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स आज 158.09 अंकों की बढ़त के साथ 40,979.39 और निफ्टी आज 30.8 अंकों की बढ़त के साथ 12,068.50 पर खुला। बैंक, आईटी और वाहन कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार में रौनक रही।सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा। इसमें 7.65 फीसद की तेजी रही। उसके बाद क्रमश: एसबीआई (2.43 फीसद) का स्थान रहा। इसके अलावा मारुति 2.38 फीसद, सन फार्मा 1.87 फीसद और एचयूएल 1.78 फीसद मजबूत हुए। वहीं दूसरी तरफ एल एंड टी को सर्वाधिक नुकसान हुआ। कंपनी का शेयर 2.05 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक भी नुकसान में रहे।विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुख के बीच सतत विदेशी पूंजी प्रवाह से बाजार धारणा को बल मिला। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,677.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। कारोबारियों के अनुसार नवंबर महीने के वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के समाप्त होने से पहले की लिवाली से भी तेजी को बल मिला। बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 15 पैसे चढ़कर 71.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह और घरेलू शेयर बाजार में तेजी की वजह से रुपये में लगातार दूसरे दिन तेजी का दौर रहा।Posted By: Niteshअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran November 27, 2019 10:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */