Share Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही टूटे - News Summed Up

Share Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही टूटे


नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आज गुरुवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट का माहौल दिखाई दे रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 77.46 अंकों की गिरावट के साथ 39,679.35 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (एनएसई) 11,873.90 के स्तर पर 33 अंक गिरकर खुला।खबर लिखते समय 10 बजकर 10 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 225.98 अंकों की गिरावट के साथ 39,530.83 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (एनएसई) 68.75 अकों की गिरावट के साथ 11,837.45 अंकों पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 39 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार में गिरावट का कारण अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की आशंका को बताया जा रहा है।इन कंपनियों के शेयर में है तेजीशुरुआती कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, स्पाइसजेट, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में तेजी का माहौल है। उधर निफ्टी में टाटा स्टील, गेल, ओएनजीसी, वीईडीएल और टीसीएस में तेजी देखी गई है।इन कंपनियों के शेयर में है मंदीशुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में जेट एयरवेज, यस बैंक, जेएंडके बैंक, मनपसंद बेवरेजेस और इंडियाबुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड में मंदी का माहौल है। उधर निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प में मंदी देखी गई है।बुधवार को शेयर बाजारों में तीन दिनों से जारी तेजी का सिलसिला टूट गया था। विदेशी बाजारों के नकारात्मक रुझानों के बीच बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिक्री से बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। कारोबारियों ने कहा था कि बाजार बंद होने के बाद जारी होने वाले औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के आंकड़ों के इंतजार में भी निवेशकों ने कारोबार में बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं लिया। बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 193.65 अंकों की गिरावट के साथ 39,756.81 पर बंद हुआ था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,906.20 पर बंद हुआ था।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Pawan Jayaswal


Source: Dainik Jagran June 13, 2019 04:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...