Shamli News: ऐरटी में बंदर के हमले में और चार बच्चे घायल - News Summed Up

Shamli News: ऐरटी में बंदर के हमले में और चार बच्चे घायल


शामली। गांव ऐरटी में बंदर ने चार और बच्चों को काटकर घायल कर दिया। बंदर के लगातार हमले से ग्रामीणों में दहशत बनी है।और पढ़ेंविज्ञापनग्रामीणों का कहना है एक सप्ताह में बंदर बच्चों समेत 20 से ज्यादा लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों को शिकायत के बाद भी बंदर को पकड़ने के लिए कोई टीम नहीं आई है। अब यदि सोमवार तक बंदर नहीं पकड़ा गया तो वे कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग करेंगे।गांव ऐरटी में एक सप्ताह पहले दो बंदर आए थे, जिनमें एक बंदर तो कई दिन पहले चला गया, लेकिन दूसरा बंदर अभी भी गांव में ही है। ग्रामीण कंवरपाल शर्मा ने बताया कि बंदर ने रविवार को दो वर्षीय नानू, तीन वर्षीय चुनमुन और आरव समेत चार बच्चों को काटकर घायल कर दिया।विज्ञापनविज्ञापनग्रामीण अनिल शर्मा ने बताया कि अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी बंदर पकड़ने के लिए कोई टीम अभी तक गांव में नहीं आई है।ग्राम प्रधान अखिलेश शर्मा ने बताया कि उनकी पंचायत सचिव से बात हुई है। सचिव ने बताया कि वह आज बाहर है। सोमवार को वे बंदर को पकड़वाकर समस्या का समाधान कराएंगे।nग्रामीणों में दहशत, डंडा लेकर पहरा दे रहे : बंदर के हमले को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी है। ग्रामीण बंदर से बचने के लिए डंडे हाथ में रखते हैं।बच्चों को बचाने के लिए डंडा लेकर पहरा देते हैं। बच्चों को घर में ही रखा जा रहा है। बाहर गली में या खुले में नहीं जाने दिया जा रहा है।


Source: NDTV November 25, 2024 09:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...