Sex before marriage: क्या मुझे शादी के पहले सेक्स करना चाहिए? - should i get physical with my boyfriend before marriage - News Summed Up

Sex before marriage: क्या मुझे शादी के पहले सेक्स करना चाहिए? - should i get physical with my boyfriend before marriage


प्रतीकात्मक चित्रहमारी सेक्स लाइफ फिल्मों से इसलिए है अलग रोमांटिक फिल्में देखते वक्त जब स्क्रीन पर हॉट और सेक्सी सीन आता है तो क्या आपके भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं? फिल्म्स और पॉर्न विडियोज देखते वक्त सिहरन महसूस होती है? अगर हां तो इसकी 2 वजहे हैं। पहला- ये सीन्स बेहद पैशनेट होते हैं और दूसरा ये रियल नहीं बल्कि अवास्तविक होते हैं। यही वजह है कि आप कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें इन इरॉटिक सेक्शुअल सीन्स को अपने बेडरूम में कॉपी नहीं कर पाते। आज हम आपको बता रहे हैं 5 कारण जिस वजह से रियल लाइफ सेक्स, फिल्मों में दिखने वाले सेक्शुअल सीन्स से अलग होता है...फिल्मों में दिखने वाले ऐक्टर्स की सिक्स पैक ऐब्स और ऐक्ट्रेस की परफेक्ट कर्व्स वाली बॉडी होती है, स्क्रीन पर दिखने वाले ये सेक्सी सीन्स बेस्ट ऐंगल में शूट किए जाते हैं और इस वजह से वे परफेक्ट दिखते हैं। रियल लाइफ में ऐसा नहीं होता। हमारे शरीर में स्ट्रेच मार्क्स होते हैं, मोटापा दिख रहा होता है, शरीर पर बाल दिखते हैं, ब्रेस्ट का शेप परफेक्ट नहीं होता। परफेक्ट बॉडी न होने की ये समस्या ज्यादातर लोगों के साथ होती है इसलिए स्क्रीन पर दिखने वाले सेक्स सीन्स से अपनी तुलना करने पर आपको बॉडी इशू हो सकता है।मूवीज में आपने अक्सर कपल्स को सुबह उठते के साथ लवमेकिंग करते हुए दिखाया जाता है। इसे देखकर आप भी सोचते होंगे कि क्या उन्हें सांस की बदबू की समस्या नहीं होती? आप इन कपल्स को सेक्स से पहले ब्रश करते हुए या माउथवॉश यूज करते हुए नहीं देखते होंगे। लेकिन हकीकत में इस तरह की बात संभव नहीं है।मूवीज और फिल्म्स में सेक्सी सीन्स को जितना सरल और सहज दिखाया जाता है, रियल लाइफ में यह उतना आसान नहीं होता। आपके कपड़े उस तरह से और उतनी आसानी से नहीं निकलते जिस तरह फिल्मों में। ब्रा का हुक हो या जींस का बटन- रियल लाइफ में सेक्स से पहले कपड़े उतारना उतना सेक्सी नहीं होता जितना स्क्रीन पर दिखता है।आपने फिल्मों में दिखाए जा रहे सेक्स सीन्स में शायद ही कभी ऐक्टर्स को बीच ऐक्ट के दौरान कॉन्डम का पैकेट खोलकर प्रोटेक्शन यूज करते देखा होगा। फिल्मों में दिखने वाले पैशनेट लवमेकिंग सीन के दौरान किसी तरह का ब्रेक नहीं होता। लेकिन रियल लाइफ में अनचाहे गर्भ और किसी भी तरह की सेक्शुअल बीमारी से बचने के लिए बेहद जरूरी है कि आप कॉन्डम का इस्तेमाल करें।मैं 24 साल की हूं और 30 साल के पुरुष से प्यार करती हूं। अपनी अभी की प्रॉब्लम बताने से पहले अपने पास्ट के बारे में बता देना चाहती हूं। इससे पहले में छह साल तक एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी। वह मुझसे फिजिकली इंटिमेट था लेकिन हमने सेक्स नहीं किया था। उससे ब्रेकअप से रिकवर होने में मुझे कई साल लग गए। अब जिसके साथ में रिलेशन में हूं उसने मुझे इमोशनली अटैच्ड न होने के लिए वॉर्न किया है और यह भी कहा है कि वह मुझसे शादी नहीं करेगा। वह मेरे साथ सेक्स करना चाहता है। मैं भी उससे फिजिकल रिलेशनशिप चाहती हूं लेकिन डरती हूं। मुझे क्या करना चाहिए?सबसे बड़ा सवाल यह होना चाहिए कि आप इस रिलेशनशिप से चाहती क्या हैं और क्या फिजिकली इंटिमसी से आपको वह मिल जाएगा? आपको उस सिचुएशन के बारे में भी सोचना चाहिए जब आपको इस रिलेशन को छोड़कर मूव ऑन करना पड़ेगा तो आपको इसके लिए कितनी मुश्किल आएगी और कितना स्ट्रगल करना पड़ेगा। वैसे तो इंटिमसी पर्सनल चॉइस है। लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि ऐसा करने से आप ज्यादा अटैच हो जाएंगी और इमोशनल इंगेजमेंट बढ़ जाएगा फिर आपको उससे अलग करने में ज्यादा तकलीफ होगी। इसलिए खुद को ऐसी सिचुएशन में डालने से पहले कि ब्रेकअप करना मुश्किल हो जाए, गहराई से सोच लीजिए।(कामना छिब्बर फोर्टिस हेल्थकेयर में डिपार्टमेंट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड बिहेवियरल साइंस में मेंटल हेल्थ हेड हैं।)


Source: Navbharat Times October 20, 2019 06:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */