Serial Killing: 6 हत्याओं की आरोपी महिला की एक झलक पाने के लिए कोर्ट के बाहर हुजूम, 6 दिनों की पुलिस हिरासत - News Summed Up

Serial Killing: 6 हत्याओं की आरोपी महिला की एक झलक पाने के लिए कोर्ट के बाहर हुजूम, 6 दिनों की पुलिस हिरासत


तीनों को जॉली के पहले पति रॉय थॉमस की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट परिसर में भारी भीड़ होने के कारण जॉली को कोर्ट लाने और वहां से ले जाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. परिवार में पहली मौत 2002 में थॉमस की मां और जॉली की सास सेवा निवृत्त शिक्षिका अन्नम्मा के रूप में हुई. इसके अगले साल एक रिश्तेदार सिली का दो वर्षीय बेटा मारा गया, वहीं सिली की मौत 2016 में हो गई. रॉय थॉमस के भाई रोजो द्वारा पुलिस अधीक्षक को लगातार हुईं संदिग्ध मौतों के संदर्भ में संदेह व्यक्त करने के बाद पुलिस हरकत में आई.


Source: NDTV October 10, 2019 11:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */