Sehore News: पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत - News Summed Up

Sehore News: पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत


नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। सोमवार की सुबह रेलवे ट्रेक पर एक बुजुर्ग महिला की कटने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम कर मामले को जांच शुरू की। जांच में सामने आया है कि मृतक बुजुर्ग महिला भाजपा के पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी की पत्नी थीं। बताया जा रहा है कि वह सोमवार की सुबह रोज की तरह मार्निंग वाक पर निकली थीं।जानकारी के अनुसार सोमवार की अलसुबह नगर के हाउसिंग बोर्ड रेलवे फाटक के रेलवे ट्रैक पर सीहोर विधानसभा के पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी की 70 वर्षीय पत्नी विद्या देवी त्यागी की शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया है कि मार्निंग वाक करने के लिए घर से सुबह करीब 5.30 बजे निकली थी। इस दौरान वह ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला को पैर दर्द की शिकायत बनी रहती थी। इसलिए वह रोजाना सुबह मार्निंग वाक पर जाती थी।


Source: Dainik Jagran May 28, 2024 06:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */