Seeing the problem of poor women started distributing sanitary pads, now distributed 5 lakh pads across the country - News Summed Up

Seeing the problem of poor women started distributing sanitary pads, now distributed 5 lakh pads across the country


Hindi NewsLocalChandigarhSeeing The Problem Of Poor Women Started Distributing Sanitary Pads, Now Distributed 5 Lakh Pads Across The Countryजरूरतमंदों की मदद: गरीब महिलाओं की परेशानी देख सेनेटरी पैड बांटने किए शुरू, अब देशभर में 5 लाख पैड बांट दिएचंडीगढ़ 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपैड बांटते हुए तरणजीत की दोस्त नेहा।लॉकडाउन में गरीबों की हालत देखकर तरणजीत ने शुरू किया ‘पैडस्क्वैड’ कैंपेनकोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान तरणजीत कौर ने गरीबों को राशन बांटना शुरू किया तो देखा कि महिलाएं अपनी स्वच्छता को लेकर ज्यादा परेशान हैं। पैसे न होने के कारण वे सैनेटरी पैड खरीद नहीं रहीं।तरणजीत ने इन्हीं जैसी कुछ महिलाओं की मदद करने की ठानी और पैड बांटने शुरू किए। इस कड़ी में नए मददगार दोस्त जुड़ते गए और मुहीम एक शहर से दूसरे शहर में चलती रही। अब देश के 22 शहरों में ‘पैडस्क्वैड’ कैंपेन के तहत गरीब महिलाओं को पैड दिए जा रहे हैं। पिछले 5 महीनों में देशभर में 5 लाख सैनेटरी पैड्स बांटे जा चुके हैं।कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान तरणजीत कौर ने गरीबों को राशन बांटना शुरू किया तो देखा कि महिलाएं अपनी स्वच्छता को लेकर ज्यादा परेशान हैं। पैसे न होने के कारण वे सैनेटरी पैड खरीद नहीं रहीं।तरणजीत ने इन्हीं जैसी कुछ महिलाओं की मदद करने की ठानी और पैड बांटने शुरू किए। इस कड़ी में नए मददगार दोस्त जुड़ते गए और मुहीम एक शहर से दूसरे शहर में चलती रही। अब देश के 22 शहरों में ‘पैडस्क्वैड’ कैंपेन के तहत गरीब महिलाओं को पैड दिए जा रहे हैं। पिछले 5 महीनों में देशभर में 5 लाख सैनेटरी पैड्स बांटे जा चुके हैं।लोग पहले समझते थे कि राशन देने आए हैं...पंचकूला सेक्टर-7 की रहने वाली तरणजीत की दोस्त नेहा अरोड़ा ने कैंपेन के तहत ट्राईसिटी में पैड्स बांटने शुरू किए। नेहा ने बताया कि स्लम एरिया में जाकर जब पैड्स बांटे तो शुरुआत में दिक्कत आई, क्योंकि लोग समझते कि हम राशन देने आ रहे हैं। बाद में पता लगता कि यह तो सैनेटरी पैड्स हैं।बायोडीग्रेडेबल पैड्स किए शुरू...शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर एकेडमी अवॉर्ड जीत चुकी इंडो जर्मन फिल्म राजू में काम कर चुकी तरणजीत कौर ने बताया कि कुछ समय पहले बायोडीग्रेडेबल पैड्स की शुरुआत की गई है। हम महिलाओं को वे पैड्स बांट रहे हैं, जिनका दोबारा से इस्तेमाल किए जा सकता है। एक एनजीओ की मदद से ऐसे सैनेटरी पैड्स तैयार किए जाते हैं और वे बांटने शुरू किए हैं।


Source: Dainik Bhaskar October 17, 2020 22:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */