1 /4 सावन का अंतिम सोमवार, करें ये विशेष उपायसावन का महीना शिवजी को अत्यंत प्रिय है। इस माह में क्षण मात्र की पूजा-अर्चना से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं और मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति करते हैं। ऐसे सावन सोमवार का महत्व और भी बढ़ जाता है। आज यानी कि 16 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है अगर आप भी भोलेनाथ की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो आज के दिन शिवजी के मंदिर जरूर जाएं। यही नहीं अगर मोक्ष प्राप्ति की कामना हो, विवाह में देरी हो रही हो या फिर परिवार में कलह मची रहती हो तो यहां बताए गये सावन के आखिरी सोमवार के उपाय भी आजमा सकते हैं। मान्यता है कि ये चुटकियों में ही आपकी प्रॉब्लम दूर कर सकते हैं।
Source: Navbharat Times August 16, 2021 03:22 UTC