Savings and Investments News: मार्जिन में सुधार से बना रह सकता है बालकृष्ण का प्रीमियम वैल्यूएशन - balakrishna's premium valuation may remain due to improvement in margin - News Summed Up

Savings and Investments News: मार्जिन में सुधार से बना रह सकता है बालकृष्ण का प्रीमियम वैल्यूएशन - balakrishna's premium valuation may remain due to improvement in margin


FY20 और FY21 में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 26.3% और 27.2% रह सकता है[ आशुतोष श्याम | ईटीआईजी ]ऑफ रोड गाड़ियों के लिए टायर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज को दिसंबर क्वॉर्टर में प्रॉफिटेबिलिटी में आए सुधार और सेल्स वॉल्यूम में हुई रिकवरी से प्रीमियम वैल्यू बनाए रखने में मदद मिल सकती है। पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयरों का दाम लगभग 73% तक चढ़ा है और उसमें कनवेंशनल टायर बनाने वाली कंपनियों के मुकाबले 50% प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है। एनालिस्टों की उम्मीदों से काफी अच्छा परफॉर्मेंस देने के चलते सोमवार को इसके शेयरों में लगभग 10% की उछाल आई थी। बुधवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.93% की मजबूती के साथ 1262.20 रुपये पर बंद हुआ।खेती-किसानी में इस्तेमाल होनेवाले उपकरणों की मांग में सुधार आने और विदेशी बाजारों से ज्यादा कारोबार हासिल होने से मीडियम टर्म में प्रॉफिट ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। बीकेटी ब्रांड नेम से प्रॉडक्ट बेचने वाली कंपनी को 80% रेवेन्यू विदेशी बाजारों में खेती किसानी और खनन के काम आनेवाली गाड़ियों के टायर बेचने से हासिल होता है। कंपनी ने जो उपाय किए हैं उससे उसे कमजोर कारोबार वाली स्थिति में मार्जिन बचाए रखने में मदद मिली है।दिसंबर क्वॉर्टर में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन बिफोर डेप्रिसिएशन (EBITDA मार्जिन) सालाना आधार पर 588 बेसिस प्वाइंट उछलकर 31.2% हो गया। हालांकि इस दौरान उसको प्रॉडक्ट के लिए प्रति किलो के हिसाब से मिलने वाली कीमत में 2.3% की गिरावट आई क्योंकि उसने रॉ मैटिरियल की लागत में आई कमी का फायदा कंज्यूमर्स को दिया था। दिसंबर 2019 क्वॉर्टर में कंपनी की रॉ मैटीरियल कॉस्ट साल भर पहले के 47.7% से घटकर 42.3% पर आ गई।ब्लूमबर्ग के मुताबिक, FY20 और FY21 में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन क्रमश: 26.3% और 27.2% रह सकता है लेकिन दिसंबर क्वॉर्टर के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। जहां तक वॉल्यूम की बात है तो यूरोप में एग्री प्रॉडक्ट्स की बेहतर कीमत मिलने और अनुकूल मौसम होने से उसमें लगातार बढ़ोतरी होने के संकेत मिल रहे हैं। कंपनी को लगभग आधा रेवेन्यू यूरोपियन मार्केट से हासिल होता है और उसका बड़ा हिस्सा रिप्लेसमेंट सेल्स का होता है।इन सबके अलावा बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 49 इंच टायर बनाने वाली इकलौती कंपनी है, जिसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है। कंपनी ने ज्यादा इंच वाले टायर की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी में इजाफा करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप होने से यूरोप में चीन से कम एक्सपोर्ट हो रहा है। यूरोप में खेती किसानी के उपकरणों में इस्तेमाल के लिए बाहर से आनेवाले हर पांच टायर में एक चीन का होता है। इसको देखते हुए कोरोना वायरस का प्रकोप बालकृष्ण सहित दूसरे एक्सपोर्टर्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।मौजूदा फिस्कल ईयर की दूसरी छमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ने का अनुमान है हालांकि इंडस्ट्री ट्रेंड सुस्त बना रह सकता है। दिसंबर क्वॉर्टर में कंपनी का वॉल्यूम 11% बढ़ा था जबकि FY20 की पहली छमाही में इसमें 12% की गिरावट आई थी।


Source: Navbharat Times February 20, 2020 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */