3 /5 सर्व पितृ अमावस्या का महत्वशास्त्रों में सर्व पितृ अमावस्या का महत्व इसलिए और माना गया है क्योंकि इसी दिन उन लोगों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु पूर्णिमा, अमावस्या और चतुर्दशी के दिन होती है। इतना ही सर्व पितृ अमावस्या पर आप उन सभी का श्राद्ध कर सकते हैं, जिनके मरने की तिथि आपको याद न हो। इस दिन का महत्व दान पुण्य के लिहाज से बहुत खास माना जाता है। माना जाता है कि पितृ अमावस्या के दिन पितृ अपने बेटे और परपोते को आशीर्वाद देते हुए अपने लोक जाते हैं। घर की सारी नेगेटिव एनर्जी समाप्त हो जाती है और वास्तुदोष में कमी आती है।सूर्य आ रहे हैं कन्या राशि में, इन 5 उपायों से चमक सकता है आपका करियर
Source: Navbharat Times September 15, 2020 10:07 UTC