Sanjay Dutt शादी की सालगिरह पर हुए रोमांटिक, मान्यता संग फोटो शेयर कर लिखा- पहले से ज़्यादा प्यार करता हूं...संजय ने दो साल की रिलेशनशिप के बाद 2008 में मान्यता के साथ पहले गोवा में कोर्ट मैरिज की और उसके बाद मुंबई में हिंदू रीति-रिवाज़ के साथ शादी की। संजय की शादी उस वक़्त सरप्राइज़िंग रही थी क्योंकि इसकी किसी को कानों-कान ख़बर नहीं हुई थी।नई दिल्ली, जेएनएन। वैलेंटाइन का त्योहार मनाने वाले जानते हैं कि 11 फरवरी को प्रोमिस डे होता है। एक-दूसरे के साथ रहने और साथ देने का वादा करने का दिन। संजय दत्त और मान्यता दत्त ने 2008 को इसी दिन एक वादा किया था और हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गये थे। 13 साल पहले 11 फरवरी को ही संजय ने मान्यता के साथ शादी की थी। उस ख़ास दिन को याद करते हुए संजय ने सोशल मीडिया में अपनी बेटर हाफ मान्यता को बेहद रोमांटिक अंदाज़ में शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी।संजय ने मान्यता संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बड़े प्यार से उनकी तरफ़ निहार रहे हैं। मान्यता मुस्कुरा रही हैं। इस तस्वीर के साथ संजय ने लिखा- 11.02.2008... तुम्हें तब प्यार किया था। अब पहले से ज़्यादा प्यार करता हूं। हैप्पी एनिवर्सरी। संजय पिछले साल एक बड़ी मुसीबत से बाहर निकले हैं। उन्हें लंग कैंसर हुआ था, जिसने उनकी निजी ज़िंदगी में तूफ़ान ला दिया, मगर उन्होंने इसका मुकाबला किया और जीतकर निकले। इस जंग में मान्यता एक मजबूत साथी की तरह संजय का सम्बल बनी रहीं।11.02.2008 Loved you then. Love you even more now @maanayata_dutt Happy anniversary♥️ pic.twitter.com/1WdBunO7gP — Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 11, 2021संजय ने दो साल की रिलेशनशिप के बाद 2008 में मान्यता के साथ शादी की थी। संजय की शादी उस वक़्त सरप्राइज़िंग रही थी, क्योंकि इसकी किसी को कानों-कान ख़बर नहीं हुई थी। मान्यता के साथ संजय की तीसरी शादी है। शादी के बाद मान्यता संजय के लिए एक बड़ा सपोर्ट रही हैं। यही वजह है कि उन्हें लेकर संजय काफ़ी भावुक हैं। मान्यता ने शादी की सालगिरह पर संजय के साथ अपनी तस्वीर शेयर करके लिखा- एक-दूसरे के अंदर अंधकार और प्रकाश को स्वीकार करने का एक और साल। एक-दूसरे का साथ देने का एक और साल। इस दुनिया में मेरी सबसे मजबूत पकड़ को हैप्पी एनिवर्सरी।उनकी पहली शादी एक्ट्रेस ऋचा शर्मा के साथ 1987 में हुई थी, जिनसे बेटी त्रिशाला दत्त हैं। ऋचा का निधन 1996 में कैंसर से हो गया था। त्रिशाला अपने नाना-नानी के साथ अमेरिका में रहती हैं। संजय ने 1998 में दूसरी शादी मॉडल रिया पिल्लई से की। 2008 में रिया और संजय का तलाक़ हो गया था। 2010 में मान्यता ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran February 11, 2021 06:09 UTC