Samsung ने भारत में लॉन्च किया 60 लाख रुपये का टीवी - News Summed Up

Samsung ने भारत में लॉन्च किया 60 लाख रुपये का टीवी


खास बातें Samsung ने लॉन्च किया दुनिया का पहले 8K TV QLED 8K TV के चार अलग-अलग साइज़ हैं Samsung QLED 8K TV की कीमत 10,99,900 रुपये से शुरूSamsung इंडिया ने भारत में दुनिया का पहला Samsung QLED 8K TV को लॉन्च कर दिया है। यह टीवी टेक्नोलॉजी में एक नया इंडस्ट्री बेंचमार्क है और इसे लक्जरी घरों को घ्यान में रखकर उतारा गया है। टीवी का मुख्य आकर्षण इसका 8K रिज़ॉल्यूशन, 8K AI अपस्केलिंग, क्वांटम प्रोसेसर 8K और क्वांटम एचडीआर है, ये सभी मिलकर स्टनिंग 8के एक्सपीरियंस देते हैं। Samsung QLED 8K TV के चार मॉडल हैं- 98 इंच, 82 इंच, 75 इंच और 65 इंच जो 33 मिलियन पिक्सल के साथ आते हैं, 4K यूएचडी टीवी के चार गुना और फुल एचडी टीवी के 16 गुना।Samsung QLED 8K TV के 75 इंच मॉडल की कीमत 10,99,900 रुपये, 82 इंच मॉडल की कीमत 16,99,900 रुपये, 98 इंच मॉडल की कीमत 59,99,900 रुपये है। फिलहाल, इसका केवल 98 इंच मॉडल ही ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि 65 इंच (जुलाई में खरीदने के लिए उपलब्ध) मॉडल की कीमत की घोषणा जल्द की जाएगी।नए टीवी की प्रमुख खासियतों में से एक है क्वांटम प्रोसेसर 8K जो यह सुनिश्चित करेगा कि यूज़र एचडीएमआई, यूएसबी या फिर सेट-टॉप बॉक्स किसी भी माध्यम से कंटेंट देख रहे हो उन्हें कंटेंट नेटिव रिजॉल्यूशन के बजाय 8K रिज़ॉल्यूशन में ही दिखेगा। यह इस टीवी की एक बड़ी खूबी है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे पास ज्यादा 8K कंटेंट उपलब्ध नहीं है लेकिन टीवी कंटेंट के ऑरीजनल रिजॉल्यूशन के बजाय 8के रिजॉल्यूशन में कंटेंट को दिखाएगा।नए टीवी वॉयस कमांड के साथ आते हैं। टीवी में Bixby 2.0 और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा। Samsung ब्रांड के ये लेटेस्ट टीवी फार फील्ड वॉयस कैपेबिलिटी फीचर से लैस है, इस फीचर की मदद से वॉयस कमांड के लिए टीवी रिमोट आपके पास हो ऐसा जरूरी नहीं है। नए टीवी में ऐप्पल एयरप्ले 2 सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से यूज़र सीधे अपने ऐप्पल डिवाइस से कंटेंट को Samsung QLED TVs पर मिरर और प्ले कर सकेंगे।QLED 8K रेंज के अलावा सैमसंग ने 2019 के लिए अपने QLED TV लाइनअप को भी अपडेट किया है। 65 इंच वाले Q90 मॉडल की कीमत 3,99,900 है, जबकि Q80 मॉडल की कीमत 2,09,900 रुपये (55-इंच) से 6,49,900 रुपये (75-इंच)। Q70 मॉडल की कीमत 1,69,900 रुपये (55 इंच) से 2,79,900 रुपये (65 इंच) जबकि Q60 मॉडल की कीमत 94,900 रुपये (43 इंच) से 7,49,900 रुपये (82 इंच)। ये मॉडल जून 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।सैमसंग QLED 8K और QLED टीवी रेंज सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सहित सभी प्रमुख सैमसंग स्मार्ट प्लाजा, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदे जा सकेंगे।


Source: NDTV June 04, 2019 10:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...