संजीव तरुण,समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में बाइक सवार दो बदमाशों ने 2 लाख 15 हजार रुपये छीने और फरार हो गए। मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समीप का है। यहां बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर निवासी राजीव कुमार साह से 2 लाख 15 हजार रुपये छीने और फरार हो गए। लेकिन घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति थाना पहुचकर सारी बात बतायी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है।
Source: Navbharat Times February 26, 2021 11:26 UTC