Dainik Bhaskar May 10, 2019, 04:29 PM ISTपित्रोदा ने गुरुवार को कहा था- 84 में जो हुआ वह हुआ, 5 साल में आपने (मोदी) क्या कियासफाई में कहा- भाजपा नाकामी छिपाना चाहती है, उसके पास नौकरियां, विकास और समृद्धि का कोई विजन नहींनई दिल्ली. आपने (नरेंद्र मोदी) पांच साल में क्या किया, उसकी बात करिए। 84 में जो हुआ, वो हुआ। मोदी ने कल दिल्ली की रैली में कहा था कि कांग्रेस आजकल अचानक न्याय की बात करने लगी है। कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि 1984 के दंगों का हिसाब कौन देगा? पित्रोदा माफी मांगें: भाजपापित्रोदा के 84 वाले बयान को लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘पित्रोदा का बयान हैरान करने वाला है। कोई भी इसकी उम्मीद नहीं कर सकता। वह (पित्रोदा) कहते हैं कि 1984 में नरसंहार हुआ तो क्या हुआ? देश में इस तरह का बयान स्वीकार्य नहीं है।’’जावड़ेकर ने आगे यह भी कहा कि 84 का नरसंहार देश में हुई भयावह चीजों में से एक है। उस वक्त राजीव गांधी (तत्कालीन प्रधानमंत्री) ने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती कांपती है। जबकि विज्ञान इसके उलट बात कहता है कि भूकंप के आने पर बड़े पेड़ गिर जाते हैं। पित्रोदा राजीव के सहयोगी थे। वे राहुल के गुरु हैं। अगर गुरु ऐसा है तो चेला (शिष्य) कैसा होगा? पित्रोदा के बयान पर सोनिया और राहुल दोनों को माफी मांगनी चाहिए। केवल सिखों से नहीं, बल्कि पूरे देश से।वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से पित्रोदा के बयान की क्लिप शेयर कर लिखा, ‘‘देश मर्डरर कांग्रेस को उसके पापों के लिए माफ नहीं करेगा।’’
Source: Dainik Bhaskar May 10, 2019 03:23 UTC