Sachin Tendulkar Madda Ram: वह दिव्यांग क्रिकेटर, जिसका खेल देख पिघला क्रिकेट के भगवान सचिन का दिल - sachin tendulkar shared an inspirational video to start their new year on a great note - News Summed Up

Sachin Tendulkar Madda Ram: वह दिव्यांग क्रिकेटर, जिसका खेल देख पिघला क्रिकेट के भगवान सचिन का दिल - sachin tendulkar shared an inspirational video to start their new year on a great note


हाइलाइट्स नए साल पर सचिन तेंडुलकर ने शेयर किया एक भावुक कर देने वाला विडियोउन्होंने दिव्यांग लड्डा राम का एक विडियो शेयर किया है, जो क्रिकेट खेल रहे हैंलड्डा लकवाग्रस्त पैरों के सहारे न केवल शॉट लगाते हैं, बल्कि रन भी पूरा करते हैंसचिन ने लिखा- 2020 की शुरुआत इस प्रेरणादायक विडियो से कीजिएक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने एक विडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने मार्मिक संदेश भी लिखा है। विडिया एक दिव्यांग क्रिकेटर का है, जिसके दोनों पैर लकवाग्रस्त हैं। बावजूद इसके वह विकेट पर घुटनों के बल खड़ा होता है और गेंद पर कड़ा प्रहार करता है। बात यहीं खत्म नहीं होती। वह शॉट लगाने के बाद घुटनों के बल घिसटते हुए दूसरे छोर तक पहुंचता है और खुद को रन आउट होने से बचाता है।दरअसल, इस दिव्यांग युवा क्रिकेटर का नाम मड्डा राम है और सचिन ने उनसे प्रेरणा लेने को कहा है। मास्टर ब्लास्टर ने भावुक मेसेज में लिखा, '2020 की शुरुआत इस प्रेरणादायक विडियो से कीजिए, जिसमें यह बच्चा मड्डा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। यह मेरे दिल को छू गया। उम्मीद है कि इसने आपके दिल को भी छुआ होगा।'इस विडियो पर फैन्स ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा- दिल में जज्बा और होंठों पर "सचिन" हो तो क्या मुमकिन नहीं! दूसरी ओर, एक अन्य यूजर ने मड्डा राम की तारीफ करते हुए लिखा- 'हार तब होती है जब मान ली जाती है, जीत तब होती है जब ठान ली जाती है।रिपोर्ट्स की मानें तो मड्डा राम दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड के बेंगलुर पंचायत के रहने वाले हैं। 7वीं कक्षा के इस छात्र को क्रिकेट बहुत ही पसंद है। उनके पैरों का विकास पोलियो की वजह से नहीं हो सका। यह गजब का जज्बा ही है कि उन्होंने हार नहीं मानी और अक्सर क्रिकेट खेलते दिख जाते हैं।


Source: Navbharat Times January 01, 2020 12:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */