SBI Interest Rate: एसबीआई ने बचत खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट घटाया - sbi decrease interest rate on saving account and fixed deposit - News Summed Up

SBI Interest Rate: एसबीआई ने बचत खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट घटाया - sbi decrease interest rate on saving account and fixed deposit


हाइलाइट्स एसबीआई ने बचत खाते तथा फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट में की कटौतीएक लाख रुपये तक की डिपॉजिट वाले बचत खातों पर इंट्रेस्ट रेट को 3.5% से घटाकर 3.25% कियाएक साल से लेकर दो साल तक के एफडी पर इंट्रेस्ट में 10 आधार अंकों की कटौती कीसेविंग अकाउंट तथा फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट में कटौती के पीछे सिस्टम में पर्याप्त तरलता का हवाला दियाअवधि मौजूदा संशोधित सीनियर सिटिजन (मौजूदा) सीनियर सिटिजन (संशोधित) 7 दिन - 45 दिन 4.50% 4.50% 5.0% 5.0% 46 दिन - 179 दिन 5.50% 5.50% 6.0% 6.0% 180 दिन - 210 दिन 5.80 % 5.80% 6.30% 6.30% 211 दिन - 1 साल 5.80% 5.80% 6.30% 6.30% 1 साल - 2 साल 6.50% 6.40% 7.0% 6.90% 2 साल - 3 साल 6.25% 6.25% 6.75% 6.75% 3 साल - 5 साल 6.25% 6.25% 6.75% 6.75% 5 साल - 10 साल 6.25% 6.25% 6.75% 6.75%देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बुधवार को बचत खातों के साथ-साथ फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट में कटौती की है। बैंक ने एक लाख रुपये तक की डिपॉजिट वाले बचत खातों पर इंट्रेस्ट रेट को 3.5% से घटाकर 3.25% कर दिया है। नई दरें एक नवंबर से लागू होंगी। वहीं, एसबीआई ने एक साल से लेकर दो साल तक के एफडी पर इंट्रेस्ट में 10 आधार अंकों (0.10%) की कटौती की है, जो 10 अक्टूबर से ही लागू हो जाएंगी।इससे पहले, एसबीआई ने एक लाख रुपये से ऊपर डिपॉजिट वाले खातों के इंट्रेस्ट रेट को रीपो रेट से जोड़ने की घोषणा की थी। वर्तमान में यह 3% है। एसबीआई ने सेविंग अकाउंट तथा फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट में कटौती के पीछे सिस्टम में पर्याप्त तरलता का हवाला दिया। बैंक ने एक लाख रुपये से ऊपर की डिपॉजिट वाले सेविंग अकाउंट पर इंट्रेस्ट रेट को यथावत रखा है।एसबीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'सिस्टम में पर्याप्त तरलता के मद्देनजर, एसबीआई ने बचत खातों पर इंट्रेस्ट रेट को 3.50% से घटाकर 3.25% करने की घोषणा की है, जो एक नवंबर, 2019 से लागू होगी।'


Source: Navbharat Times October 09, 2019 15:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */