वजह यह थी कि उन्होंने तोड़ा डाला था विराट कोहली का रिकॉर्ड. यह भी पढ़ें: जीत के बाद अनुष्का शर्मा संग कुछ यूं क्वालिटी टाइम बिता रहे विराट कोहली, Photos हुईं वायरललेकिन विराट कोहली के सबसे तेज 27 शतक बनाने के रिकॉर्ड को अब हाशिम अमला ने तोड़ दिया है. निश्चित ही यह एक बड़ा रिकॉर्ड है, लेकिन कोहली के चाहने वाले कह रहे हैं कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि कोहली रिकॉर्ड और बल्लेबाज के तौर पर बहुत आगे निकल चुके हैं. कोहली के समर्थकों का कहना है कि हाशिम ने भले ही 27वां शतक कोहली से पहले बना दिया हो, लेकिन वह विराट के 39 शतकों के रिकॉर्ड को कभी नहीं तोड़ पाएंगे. बात तो सही है कि रेस में अमला कोहली से मीलों पीछे छूट चुके हैं.
Source: NDTV January 20, 2019 10:52 UTC