जिससे दवा की गंध आ रही है। तबीयत भी ठीक नहीं लग रही है। उसने आशंका जतायी है? कि रूपा की हत्या कर उसे पंखे से लटका दिया गया। उन्होंने मामले की सीआइडी जांच की मांग की। बताया जाता है? कि रूपा तिर्की सोमवार को दोपहर में महिला थाने में दिखी थी। इस दाैरान थाने में आनेवाली महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश की। रूपा तिर्की के नाक से झाग निकला हुआ था। जीभ बाहर निकला हुआ था।दंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टमरूपा तिर्की के शव के पोस्टमार्टम के लिए उपायुक्त रामनिवास यादव की ओर से कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार को बतौर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था। उनकी परिजनों की मौजूदगी में डॉ. रणविजय, डॉ. मोहन पासवान व डॉ.
Source: Dainik Jagran May 05, 2021 04:34 UTC