Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड लेकर आ रही 650cc की पहली बुलेट - News Summed Up

Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड लेकर आ रही 650cc की पहली बुलेट


Royal Enfield Classic 650 Launching Soon: सबसे पॉपुलर कंपनी Royal Enfield इन दिनों अपनी एक और नई बाइक लॉन्च करने की पूरी तैयारी में जुट चुकी है। रॉयल एनफील्ड की सबसे पॉपुलर बाइक सीमेंट Classic में एक और नई बाइक जुड़ने जा रही है। इस बाइक में आपको 650cc का पावरफुल इंजन मिलने वाला है।रॉयल एनफील्ड की आने वाली नई बाइक में आपको 2 सिलेंडर का इंजन मिलने वाला है। बता दे कि अभी तक 350cc सिंगल सिंगल इंजन मिलता था। लेकिन अब क्लासिक में सीधे 2 सिलेंडर की 650cc इंजन (Royal Enfield Classic 650 ENGINE) वाली गाड़ी लांच होने जा रही है।अधिक फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको कई सारे नए आधुनिक फीचर देखने को मिलने वाले हैं। क्लासिक रॉयल एनफील्ड की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक रही है। इस बाइक की अगर कीमत की बात करें तो यह आपको 3 लाख 70 हजार रुपए तक में एक्स शोरूम मिलेगी। वहीं 4 लाख 20 हजार रुपए तक में ऑन रोड (Royal Enfield Classic 650 Price) मिल जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar October 03, 2023 11:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */