Rohit Sharma double century: रोहित अब खुद से बदला ले रहे हैं: शोएब अख्तर - rohit sharma is taking revenge from his own self now says shoaib akhtar - News Summed Up

Rohit Sharma double century: रोहित अब खुद से बदला ले रहे हैं: शोएब अख्तर - rohit sharma is taking revenge from his own self now says shoaib akhtar


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की खुलकर तारीफ की है। अख्तर ने कहा है कि रोहित एक बड़े बुहत बल्लेबाज थे, हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि रोहित अपनी मर्जी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि रोहित अब खुद से ही बदला लेकर खेल रहे हैं। अख्तर ने कहा, 'रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में जो वक्त गंवाया है वह अब उसकी कसर पूरी करना चाहते हैं।'दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज कहे जाने वाले अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित को टेस्ट क्रिकेट में अपनी काबिलियत समझने में काफी वक्त लग गया। उन्होंने इसमें कम से कम पांच-छह साल खराब कर दिए। अख्तर ने कहा, 'रोहित बहुत बढ़िया बल्लेबाज हैं। उन्हें यह अहसास ही नहीं था कि वह क्या खो रहे हैं। अब जब टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अपनी काबिलियत का पता चला है तो वह खूब रन बना रहे हैं। अगर वह 4-5 साल खराब नहीं करते तो इस समय टेस्ट में उनके कम से कम 8-10 हजार रन होते।'रावपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा कि टेस्ट में रोहित की कामयाबी की एक बड़ी वजह यह है कि उन्होंने अपने खेलने के अंदाज में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उसी वनडे स्टाइल में बैटिंग की है। वह खूब छक्के लगा रहे हैं।' अख्तर ने कहा कि रोहित अब अपने टैलंट का इस्तेमाल कर रहे हैं।रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि रोहित का खेल दिखा रहा है कि वह कहीं न कहीं खुद को सजा भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोहित अब जिस हिसाब से खेल रहे हैं शायद वह एक सीरीज में 1000 रन भी बना सकते हैं।रोहित ने रांची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 212 रन बनाए थे। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 9 विकेट पर 497 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। उन्होंने डॉन ब्रैडमैन का 71 साल पुराना रेकॉर्ड भी तोड़ा था। घरेलू धरती पर उनका औसत (10 से ज्यादा पारियां) 99.84 का है और डॉन ब्रैडमैन का बल्लेबाजी औसत 98.22 का था। रोहित ने घरेलू धरती पर 18 पारियों 1298 रन बनाए हैं। इसमें छह सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं।


Source: Navbharat Times October 21, 2019 10:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */