पिछले तीन साल में पहली बार रोजर फेडरर अगले सप्ताह मैड्रिड में क्ले कोर्ट पर लौटेंगे और उन्होंने स्वीकार किया कि वह ‘नो मैंस लैंड’ में जाने जैसा महसूस कर रहे हैं। 37 बरस के फेडरर ने आखिरी बार 2016 में रोम मास्टर्स खेला था। उसके बाद लगातार हार्डकोर्ट और ग्रासकोर्ट पर खेल रहे हैं। फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।अपने करियर के आखिरी पड़ाव में पहुंचे फेडरर अब उस कोर्ट पर खुद को चुनौती देना चाहते हैं जो उनके चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल की बादशाहत का साक्षी रहा है। बता दें कि स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल ने 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिसमें से वह 11 बार फ्रेंच ओपन चैंपियन रहे हैं।पिछले साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन फेडरर ने कहा, ‘मैं काफी रोमांचित हूं। यह अच्छी चुनौती है। मुझे लग रहा है कि नो मैंस लैंड में जा रहा हूं। मुझे नए सिरे से शुरू करना होगा।’
Source: Navbharat Times May 03, 2019 04:18 UTC