Road Named After Sonu Sood Mother: मोगा की सड़क को दिया गया सोनू सूद की मां का नाम, हुए भावुक - News Summed Up

Road Named After Sonu Sood Mother: मोगा की सड़क को दिया गया सोनू सूद की मां का नाम, हुए भावुक


Road Named After Sonu Sood Mother: मोगा की सड़क को दिया गया सोनू सूद की मां का नाम, हुए भावुकRoad Named After Sonu Sood Mother सोनू सूद बॉलीवुड कलाकार है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट होती हैl आजकल वह समाज सेवा के लिए लोकप्रिय हो रहे हैlनई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सोनू सूद के गांव मोगा में उनकी मां सरोज सूद के नाम पर एक सड़क समर्पित की गई हैl उन्होंने इसे उनके जीवन की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया हैl सोनू सूद के गांव पंजाब मोगा में उनकी मां सरोज सूद के नाम पर एक रोड किया गया हैlसोनू सूद ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया हैl उन्होंने लिखा है, 'यह मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा अचीवमेंट हैl मेरी मां के नाम पर एक रोड समर्पित किया गया हैl प्रोफेसर सरोज सूद रोड जो कि मेरे लिए सफलता का वास्तविक प्रतीक हैl' उन्होंने इन्स्टाग्राम पर भी सड़क की एक तस्वीर भी शेयर की हैlThis is... and this will be.. My Biggest Achievement Till Date. A road in Moga on my mother’s name : “Prof. Saroj Sood Road” My actual road to success 🙏 Miss u maa. pic.twitter.com/KiHtfeUK28 — sonu sood (@SonuSood) December 31, 2020एक अन्य फोटो शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा है, 'एक ऐसा पल जिसे मैं जीवन भर जीने का प्रयास करता रहा आज मेरे गांव मोगा में मेरी मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम पर रोड समर्पित किया गया हैl यह वही रोड है जिसपर उन्होंने जीवन भर यात्रा की हैl वह इसी रोड पर से कॉलेज और घर जाया करती थीl यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव हैl मेरे मां और पिता इसे देखकर खुश होतेl मैं इसके लिए हरजोत कमल, संदीप हंस और अनीता दर्शी का आभारी हूंl अब मैं सकता हूं कि दुनिया में मेरी सबसे पसंदीदा जगह सरोज सूद रोड हैl'सोनू सूद बॉलीवुड कलाकार है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट होती हैl आजकल वह समाज सेवा के लिए लोकप्रिय हो रहे हैl उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की सहायता की हैंl इसके अलावा उन्होंने कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवाया हैl सोनू सूद के प्रयासों की काफी सराहना की गई हैl सोनू सूद के नाम पर मंदिर भी बनाया गया हैlशॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran December 31, 2020 15:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */