Rhea Chakraborty with Sara Ali Khan: सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह के साथ रिया चक्रवर्ती की तस्वीरें इंटरनेट पर हुईं वायरलनई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद NCB ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया हैl इसके बाद खबर आई कि रिया ने NCB को सारा अली खान, डिजाइनर सिमोन खंबाटा और रकुल प्रीत सिंह के नामों बताए है।यह मामला प्रत्येक दिन जटिल होता जा रहा हैl एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में ड्रग्स के संबंध में लगभग 25 नामों की एक सूची का खुलासा किया है। इन सभी के बीच सारा और रकुल के साथ रिया की पुरानी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी के साथ पूछताछ के दौरान रिया ने बॉलीवुड हस्तियों के कुछ नामों का खुलासा किया था जो ड्रग्स का सेवन और खरीद करते हैं।You can collect picture Sara with Rhea☑️ Rakul preet Singh with Rhea☑️ Simone Khambatta with Rhea☑️ But where is a picture of sushant with all 4 ?❎#ImmortalShushant #UddhavResignNow pic.twitter.com/lYVQoXPG4R — 🔥 Follow This Hashtag (@ChillzzYuna) September 11, 2020रिया को मंगलवार को एनसीबी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। जबकि रिया के भाई शोविक को पिछले सप्ताह सुशांत के दो करीबी सहयोगियों के साथ हिरासत में लिया गया था। बाद में खबर आई कि NCB की जांच में रिया ने सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम नहीं लिया हैंl गौरतलब है कि बॉलीवुड के कई कलाकार संदेह के घेरे में हैंl वहीं कंगना रनोट ने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विकी कौशल से अपने ब्लड सैम्पल देने के लिए कहा हैl ताकि यह साबित हो सके कि वह ड्रग्स नहीं लेते हैंlवहीं सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती का एक नई वीडियो ऑनलाइन सामने आया हैl इसमें दिवंगत सुशांत के निवास पर मौजूद सभी लोग सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहे हैं जो 'सामान्य’ नहीं लग रहे हैं। एक समय में सुशांत भी कैमरे में देखते है और कहते है कि यह 'वीएफएक्स' है, जब कोई उनके हाथ में की सिगरेट के बारे में पूछता है, जबकि रिया कहती है कि 'यह हर्बल है।'Posted By: Rupesh Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran September 14, 2020 03:00 UTC