Rewari News: आज अस्ताचलगामी सूर्य को महिलाएं देंगी अर्घ्य - News Summed Up

Rewari News: आज अस्ताचलगामी सूर्य को महिलाएं देंगी अर्घ्य


{"_id":"672ba166d0eb214dd10442d5","slug":"today-women-will-offer-prayers-to-the-setting-sun-rewari-news-c-198-1-rew1001-211343-2024-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: आज अस्ताचलगामी सूर्य को महिलाएं देंगी अर्घ्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापन------रेवाड़ी। जिले में छठ पर्व को लेकर बुधवार को बाजारों में भीड़ देखने को मिली। वीरवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। लोगों ने पूजन सामग्री की खरीदारी जमकर की।धारूहेड़ा में ग्राहकों की भीड़ बाजार में इतनी थी कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। हर कोई सूप, दउरा, अदरक, मूली, ईख, नारियल, नारंगी, केला सहित अन्य सामान की खरीदारी करते नजर आ रहा था। वहीं, साड़ी सहित अन्य कपड़ों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिन भर दिखा। कोसी भरने के लिए गमछे का भी मांग बढ़ गई थी। छठ पूजा को लेकर काफी संख्या मे मिट्टी के बर्तन कलश, घैला, दीया, ढकना, कोसी एवं दौरा, डागरा, छैटा, सूप, सुपली, चंगेली आदि अत्यधिक मात्रा में बिका। बाजारों में कहीं गन्ना तो कहीं कोसी भरे जाने वाले मिट्टी के पात्र बिक रहे थे।घरों में ठेकुआ, खस्ता अन्य सामान किया तैयारधारूहेड़ा। छठ व्रत की तैयारियों में जुटीं महिलाओं ने बुधवार को व्रत रहने के बाद शाम को परंपरागत ढंग से खरना किया। साथ ही वीरवार को होने वाले पूजन व अर्घ्य की तैयारियों में भी जुटी रहीं। चार दिवसीय पर्व के दूसरे दिन प्रमुख बाजारों में प्रसाद सामग्रियों की खरीदारी करने के लिए अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा लोग आए। कृत्रिम घाटों पर छठ वेदियों की रंगाई-पुताई एवं आस पास की जगहों की घास की सफाई कार्य पूरे दिन चलता रहा। संवादगुड़ की खीर का प्रसाद ग्रहण कियासूर्योपासना पर आधारित चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने खरना किया और प्रसाद के रूप में शाम को गुड़ की खीर का प्रसाद ग्रहण किया। घरों में ठेकुआ, खस्ता और चावल के आटे का लडूवा बनाने की प्रक्रिया के तहत सामान को तैयार किया गया।


Source: NDTV November 07, 2024 00:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...