Rewa News : मजदूरी के लिए घर बुलाकर ठेकेदार ने किशोरी को बनाया हवश का शिकार - News Summed Up

Rewa News : मजदूरी के लिए घर बुलाकर ठेकेदार ने किशोरी को बनाया हवश का शिकार


जिले में आए दिन दुष्कर्म में मामले आ रहे हैं। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हैवानियत का एक मामला सामने आया है। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण घर चालाने में मदद के लिए किशोरी मजदूरी करने गई थी। लेकिन किशोरी को ठेकेदार ने ही अपनी हवस का शिकार बना दिया। शिकायत पर पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।भाभी के साथ आई थी किशोरीअपनी भाभी के साथ किशोरी मजदूरी के लिए छोटी दरगाह के समीप आई थी, जहां से ठेकेदार व अन्य लोग श्रमिकों को कम पर ले जाते हैं। यहां पर जैसवाल नाम का ठेकेदार पहुंचा और अपनी बाईक पर बैठाकर किशोरी और उसकी भाभी को ले गया। मचमठा के करीब निर्माणाधीन मकान में वह दोनों को काम पर लगा दिया। भाभी बाहर काम कर रही थी और किशोरी से मकान के अंदर काम ले रहा था। इसी बीच ठेकेदार उसके पास आया और किशोरी को पीछे से पकड़कर उसका मुह दबा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।मजदूरों के साथ पीडि़ता पहुंची थानेघटना के बाद रोती-बिलखती किशोरी मकान से बाहर आई और घटना की जानकारी अपने भाभी सहित अन्य मजदूरों को दी। जिसके बाद सभी मजदूरों ने सिटी कोतवाली थाना में पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। फिलहाल आरोपी ठेकेदार फरार है।


Source: Dainik Bhaskar October 20, 2022 15:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */