Rewa News: बकरी कारोबारी से एसपी और थाना प्रभारी की धौंस देकर वसूली 30 हजार की रंगदारी, खुद को बता रहे थे यू-ट्यूबर - News Summed Up

Rewa News: बकरी कारोबारी से एसपी और थाना प्रभारी की धौंस देकर वसूली 30 हजार की रंगदारी, खुद को बता रहे थे यू-ट्यूबर


Rewa News: बीती रात शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के बनकुईया बायपास में एक कारोबारी के बकरी लोड ट्रक से करीब आधा दर्जन युवाओं ने कथित तौर पर 30 हजार रुपए की रंगदारी वसूल कर ली। सबसे बड़ी बात यह है कि खुद को यू-ट्यूबर बताने वाले युवाओं ने कार से पीछा कर ट्रक रोका और उसकी बकायदा सरकारी एजेंसियों की तरह तलाशी ली। साथ ही एसपी और थाना प्रभारी की धौंस देकर बकरियों से लदे चालक और खलासी को धमकाते रहे। बकरी कारोबारी ने इस मामले की लिखित शिकायत चोरहटा थाना में की है।यही नहीं रंगदारी वसूलने वालों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया गया है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जिसमें खुद को मीडियाकर्मी बता कर किसी से पैसे ऐंठे गए हैं। इसके पहले कालेज चौक पर हेडगेवार नगर के समीप सड़क की फुटपाथ पर गर्म कंबल बेंचने वाले एक बाहरी व्यापारी से पुलिस के नाम पर 10 हजार रूपए शहर छोड़कर चला गया। आए दिन हो रही श्री ऐसी घटनाओं पर पुलिस की उदासीनता कई सवाल खड़े करती है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।कारोबारी ने लिए इनके नामबकरी कारोबारी सोनू चिकवा ने विकास सिंह, धनेंद्र सिंह भदौरिया, गुरुदत्त तिवारी, रहीम खान और राकेश शुक्ला पर आरोप लगाय है कि इन लोगों ने उसके ट्रक में लदी बकरियां को न पकड़वाने की एवज में 30 हजार रुपए लिए हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को बुलाने की बार-बार धमकी दे कर पहले 50 हजार की मांग किए, लेकिन बाद में 30 हजार पर मान गए।मांगे थे 50 हजार रुपएतलाशी के बाद एक ने चालक को कहा कि 50 हजार दे दो नही तो एसपी को बताते हैं। चालक ने इसकी जानकारी कारोबारी सोनू चिकवा को दी और बातचीत में आखिरकार 30 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। आरोप है कि तीस हजार लेने के बाद तथाकथित कार खाना हो गए। उनका एक साथी बाइक से मौके आया था। ट्रक के खलासी ने इस घटना का वीडियो बनाया था, जिसे बुधवार सुबह सोशल मीडिया में वायरल किया गया। बाद में बकरी कारोबारी ने इसकी शिकायत चोरहटा थाना में दर्ज कराई है।नागपुर जा रही थी बकरियांट्रक में रीवा से नागपुर के लिए बकरियां ले जाई जा रही थी। बताया जाता है कि बकरी कारोबारी सोनू चिकवा निवासी चिकान टोला रीवा यहां से बकरियां खरीदकर एक ट्रक में लोड करवाकर नागपुर भेज रहा था। मंगलवार की रात बनबुड्यां लिए रवाना हुए ट्रक के सामने एक कार अड़ाकर आधा दर्जन युवकों ने रॉक लिया। कारण पूछे जाने पर ट्रक चालक को कहा गया कि ट्रक की करवाओ, देखना है कि उसमें क्या लोड है, वरना एसपी और थाना प्रभारी को बुलाएंगे। उनकी बात सुनकर चालक सकते में आ गया जांच और ट्रक की तलाशी करवा दी। इस बीच कुछ युवक फोन पर बात करते हुए खुद को सरकारी एजेंसी से होने का एहसास भी करवा रहे थे।


Source: Dainik Bhaskar November 07, 2024 15:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...