Retail Inflation: अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति में आई मामूली कमी, महंगे बने हुए हैं खाने-पीने के सामान - News Summed Up

Retail Inflation: अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति में आई मामूली कमी, महंगे बने हुए हैं खाने-पीने के सामान


Retail Inflation: अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति में आई मामूली कमी, महंगे बने हुए हैं खाने-पीने के सामाननई दिल्ली, एजेंसियां। खाने-पीने की वस्तुओं के दाम के ऊंचे स्तर पर बने रहने के बावजूद अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति मामूली गिरावट के साथ 6.69 फीसद पर रही। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में खाद्य महंगाई दर आंशिक कमी के साथ 9.05 फीसद पर रही। रिजर्व बैंक (RBI) नीतिगत निर्णय के लिए मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर करती है। सरकार ने केंद्रीय बैंक को मुद्रास्फीति को दो से छह फीसद के बीच सीमित रखने का लक्ष्य दिया है।सरकार ने जुलाई की खुदरा महंगाई दर को संशोधित कर 6.73 फीसद किया है। इससे पहले सरकार ने जुलाई में खुदरा महंगाई दर के 6.93 फीसद पर होने की बात कही थी। जुलाई में खाने-पीने की वस्तुओं की मुद्रास्फीति 9.62 फीसद पर रही थी।Consumer inflation at 6.69% in August against 6.73% last month: Government of India pic.twitter.com/b47dajJXd2पिछले महीने थोक महंगाई दर 0.16 फीसद पर रही। वहीं, जुलाई में थोक महंगाई दर (-) 0.58 फीसद पर रही थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को थोक मुद्रास्फीति से जुड़े आंकड़े जारी किए।Headline inflation rate (provisional) based on Wholesale Price Index (WPI) for August, 2020 stood at 0.16 % as compared to (-) 0.58 % in the month of July, 2020: Ministry of Commerce & Industryअगस्त माह में जुलाई की अपेक्षा खाद्य उत्पादों, पेय पदार्थों, चमड़ा और संबंधित उत्पादों, लकड़ी व लकड़ी से बने उत्पादों, दर्ज मीडिया की छपाई और रि-प्रोडक्शन, दवाईयों, औषधीय रसायन और वनस्पति उत्पादों, बुनियादी धातुओं, विद्युत उपकरणों, औजारों व परिवहन उपकरणों की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।Posted By: Ankit Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran September 14, 2020 13:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */