Ranji trophy: ranji trophy group b tamil nadu vs delhi day 2 match report - रणजी ट्रोफी: तमिलनाडु 432 पर सिमटा, दिल्ली ने गंवाए दो विकेट - News Summed Up

Ranji trophy: ranji trophy group b tamil nadu vs delhi day 2 match report - रणजी ट्रोफी: तमिलनाडु 432 पर सिमटा, दिल्ली ने गंवाए दो विकेट


तमिलनाडु ने मंगलवार को यहां रणजी ट्रोफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 432 रन बनाकर स्टंप्स तक दिल्ली के 2 विकेट झटक लिए। कुणाल चंदेला के रन आउट होते ही दिन का खेल समाप्त कर दिया, दूसरे छोर पर ध्रुव शोरे खाता भी नहीं खोल सके थे। शिवम शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुए, इससे दिल्ली की टीम ने 35 रन पर दो विकेट गंवा दिए और वह अब भी 397 रन से पीछे है।तमिलनाडु ने सुबह तीन विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद पहले दिन ही शतक बना चुके थे, उन्होंने 104 रन की पारी को आगे बढ़ाते हुए 134 रन बनाए। इसके बाद पी रंजन पॉल और एम शाहरुख खान ने मिलकर छठे विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी निभाते हुए अपने अपने अर्धशतक पूरे किए। रंजन पॉल ने 129 गेंद खेलते हुए 12 चौके और एक छक्के से 78 रन की पारी खेली।वहीं, शाहरुख खान ने 55 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 139 गेंद का सामना किया जिसमें 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। दिल्ली के गेंदबाजों में विकास मिश्रा सबसे सफल रहे जिन्होंने 5 विकेट हासिल किए जबकि शिवम शर्मा भी 4 विकेट झटकने में कामयाब रहे।


Source: Navbharat Times January 08, 2019 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */