और अब सरफराज अपने रनों की भूख को दिखाते हुए हिमाचल के खिलाफ पहले दिन के खेल की समाप्ति पर दोहरा शतक जड़कर नाबाद हैं. और कौन जानता है कि मैच के दूसरे दिन सरफराज (Sarfaraz Khan) फिर से लगातार तिहरा शतक ठोक दें. — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 27, 2020यह भी पढ़ें: ट्रिपल सेंचुरी से सरफराज खान की धमाकेदार वापसी, ड्रॉ मैच में मुंबई को 3 अंककहा जा सकता है कि यह सरफराज खान का तूफान है ! हिमाचल ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्ला थमाया, तो मुंबई ने मैच के पहले दिन सोमवार को अपने 4 विकेट पर 71 पर गंवा दिए. उनकी यूएसपी आप इससे समझ सकते हैं कि सरफराज ने दोहरा शतक सिर्फ 199 गेंदों पर पूरा किया.
Source: NDTV January 27, 2020 12:00 UTC