Ram Janmbhoomi: अयोध्या: विवादित जमीन के मामले के निपटारे के लिए मुस्लिम फोरम ने दिया नया फॉर्म्युला - all india muslim forum suggested new formula for ayodhya dispute - News Summed Up

Ram Janmbhoomi: अयोध्या: विवादित जमीन के मामले के निपटारे के लिए मुस्लिम फोरम ने दिया नया फॉर्म्युला - all india muslim forum suggested new formula for ayodhya dispute


अयोध्‍या विवाद के हल के लिए शंकराचार्य स्‍वामी स्‍वरूपानंद सरस्‍वती के प्रतिनिधि स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद की अगुवाई में अखिल भारतीय मुस्लिम फोरम आगे आया है। फोरम ने जो फॉर्म्युला सुझाया है उसमें देश के मुसलमानों से सद्भावना के इरादे से राम मंदिर बनाने के लिए विवादित जमीन सौंपने की बात कही गई है।मुस्लिम फोरम की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता अमीर हैदर, पूर्व विधायक मुईद अहमद, पूर्व कस्‍टम कमिश्‍नर तारिक गौरी, सीआरपीएफ के पूर्व आईजी आफताब अहमद खां एवं स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरांद शुक्रवार को श्री विद्या मठ में मीडिया से मुखातिब हुए। बताया कि छह माह में देश के बुद्धि‍जीवियों से मशविरा करने के बाद चार बिंदुओं का फॉर्म्युला तैयार किया गया है। इसमें विवादित जमीन को मंदिर बनाने के लिए सौंपने के साथ उसके बदले में आयोध्‍या में किसी जगह पर मुसलमानों को दस एकड़ जमीन मस्जिद बनाने के लिए आवंटित की जाए।सबसे खास यह कि देश के मुसलमानों को आश्‍वासन दिया जाय कि इसके बाद उनके धार्मिक स्‍थलों की आजादी के समय जो स्थिति भी वह कायम रहेगी। इस बात की गारंटी सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी जाए जिसे राष्‍ट्रपति का अनुमोदन प्राप्‍त हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि 1991 में बने स्‍पेशल ऐक्‍ट द प्‍लेस ऑफ वर्शिप को पूरी तरह लागू करवाने की जवाबदेही इलाके के सांसद, एमएलए, डीएम और एसपी की होगी।


Source: Navbharat Times June 14, 2019 16:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */