1 /5 राखी के दिन इन देवताओं को जरूर बांधें रक्षासूत्ररक्षाबंधन के दिन भाईयों को तो राखी बांधी ही जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन देवताओं को भी राखी बांधने की पुरानी परंपरा है। सनातन धर्म के अनुसार रक्षाबंधन के दिन अगर भगवानों को राखी बांध दी जाए तो वर्षभर वह आपकी खुशियों और मान-सम्मान की रक्षा करते हैं। साथ ही जीवन में आने वाले संकट और परेशानियां भी दूर करते हैं। आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन किन भगवानों को और कौन से रंग का रक्षासूत्र बांधना चाहिए?
Source: Navbharat Times August 16, 2021 07:18 UTC