Rajasthan weather update: प्रदेश में तीन दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, जारी कर दिया गया है ये अलर्ट - News Summed Up

Rajasthan weather update: प्रदेश में तीन दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, जारी कर दिया गया है ये अलर्ट


इंटरनेट डेस्क। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के साथ ही उत्तरी हवाओं का प्रभाव इन दिनों राजस्थान में पड़ रहा है। इसके कारण प्रदेश मे ठंड का प्रभाव बढ़ गया है। गुरुवार को सीकर और अलवर में खेतों में फसलों पर बर्फ की परत देखने को मिली। सर्द हवाओं के प्रभाव के कारण दिन के अधिकतम तापमान में भी कई शहरों में बड़ी गिरावट रिकॉर्ड हुई है।मौसम केंद्र जयपुर ने अगले तीन दिन राज्य में कड़के की सर्दी पड़ने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है। गुरुवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 7 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। विभाग ने आगामी 3 दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की आशंका जताई है।जयपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान हुआ रिकॉर्डमौसम विभाग की ओर से गुरुवार को राजधानी जयपुर में 8.8 डिग्री, पिलानी में 5.8 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, कोटा में 8.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.8 डिग्री, बाड़मेर में 11.2 डिग्री, जैसलमेर में 10.9 डिग्री, जोधपुर में 9.2 डिग्री, बीकानेर में 9.4 डिग्री, चूरू में 4.9 डिग्री, अजमेर में 6.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 7.6 डिग्री, अलवर में 5.0, श्री गंगानगर में 10.3 डिग्री, नागौर में 1.9 डिग्री, जालौर में 5.4 डिग्री, सिरोही में 6.5 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 1.6 डिग्री, करौली में 4.6 डिग्री, दौसा में 4. 4 डिग्री और झुंझुनूं में 5.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।PC: navbharattimes.indiatimesअपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें


Source: Navbharat Times December 26, 2025 02:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */