अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित चोरोटी पहाड़ की डूंगरी पर बने 'भय पाड़ी आश्रम' में सोमवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में मांस पकाने का आरोप लगाकर महात्मा और उनके भक्तों की बेरहमी से पिटाई कर दी. महात्मा निरंजन दास का आरोप है कि उनके पास अलवर से आए चार भक्त सिर्फ सब्जी-रोटी बनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी गांव के कुछ लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उन्हें आश्रम से बाहर निकाल दिया. महात्मा ने इसे मंदिर की जमीन हड़पने की साजिश करार देते हुए कहा कि ये लोग उन्हें यहां से निकालने के लिए आए दिन अभद्र व्यवहार करते हैं. दूसरी ओर, ग्रामीण लोकेश सैनी का दावा है कि मंदिर की पवित्रता भंग कर वहां मांस पकाया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर विवाद बढ़ा. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है और 'मांस' के आरोपों की हकीकत और जमीन विवाद के एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है.
Source: NDTV January 20, 2026 17:12 UTC