Rajasthan News In Hindi : Gujarat Deputy Chief Minister Nitin Patel On Congress MLA Resignation Over Rajya Sabha Election 2020 - News Summed Up

Rajasthan News In Hindi : Gujarat Deputy Chief Minister Nitin Patel On Congress MLA Resignation Over Rajya Sabha Election 2020


जयपुर भेजे गए हैं कांग्रेस के 37 विधायक, इनमें दो विधायक बिना बताए इनोवा से घूमने निकलेविधायकों को फोन बंद रखने और परिवार या परिचित से मिलने पर भी रोका गया हैदैनिक भास्कर Mar 16, 2020, 01:59 PM ISTगांधीनगर/जयपुर. गुजरात में कांग्रेस के हाल ठीक नहीं है। चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इस पर राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा- पार्टी में अनबन की वजह से विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफों को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। आने वाले दिनों में कुछ और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं। इधर, कांग्रेस गुजरात में 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर चिंतित है। पार्टी ने दो दिन में अपने 37 विधायकों को जयपुर भेजा है। शनिवार को 14 और रविवार को दो टुकड़ों में 23 विधायक जयपुर पहुंचे।सभी विधायकों को जयपुर के एक रिजॉर्ट में ले जाया गया है। विधायकों को मोबाइल न रखने की हिदायत दी गई है। वे परिवार या परिचित से मुलाकात भी नहीं कर सकते। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को कांग्रेस हाईकमान सबसे सुरक्षित मानकर चल रही है। इसी बीच सोमवार को जयपुर से सूचना आई कि जयपुर के रिजॉर्ट में ठहरे चार विधायक बिना किसी को बताए इनोवा में सवार होकर रिजॉर्ट से निकल गए हैं। बाद में यह साफ हुआ कि चार विधायक बलदेव ठाकोर, सीजे चावड़ा, विमल चुडासमा और हिम्मत पटेल राजस्थान पुलिस के बंदोबस्त में सोमवार सुबह घूमने के लिए जयपुर शहर की तरफ रवाना हुए हैं।


Source: Dainik Bhaskar March 16, 2020 07:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */