युवक फिलीपींस में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था, दो झुंझुनू के ढाणी सिहोड़िया तन डूमोली गांव का रहने वाला है18 मार्च को गांव लौटने के बाद होम क्वारैंटाइन में था, जिसके बाद 23 मार्च को उसे सिंघानिया क्वारैंटाइन में शिफ्ट किया गयादैनिक भास्कर Mar 29, 2020, 03:19 PM ISTझुंझुनू. शहर में तीन दिन बाद एक नया कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। जो फिलीपींस से झुंझुनू पहुंचा था। जो शहर पहुंचे के बाद से होम क्वारैंटाइन में ही था। रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को आइसोलेशन में भर्ती किया गया। जिसकी उम्र महज 21 साल बताई जा रही है। गौरतलब है कि 26 मार्च को झुंझुनू में आखिरी केस सामने आया था। अब झुंझुनू में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7 पहुंच गई है। जो सभी विदेश से शहर में आए थे।युवक झुंझुनू के ढाणी सिहोड़िया तन डूमोली गांव का रहने वाला है। जो मेडिकल छात्र है। जो फिलीपींस में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। जो 18 मार्च को अपने गांव लौटा था। जो पहले फिलीपींस से दिल्ली पहुंचा। जिसके बाद दिल्ली से टैक्सी के जरिए अपने गांव पहुंचा था। गांव पहुंचने के बाद 22 मार्च तक अपने घर में ही क्वारैंटाइन था। जिसके बाद 23 मार्च को उसे सिंघानिया क्वारैंटाइन में शिफ्ट किया गया था। 26 मार्च को कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उसके सैंपल लिए गए। जो रविवार को पॉजिटिव मिला।अब विदेशों के अलावा दूसरे राज्यों से लौटे लोगों की भी होगी जांचकोरोना संक्रमण के बाद दूसरे राज्यों से लौट कर आने वाले लोगो को लेकर गांवाे में दहशत बन रही है। इनकाे लेकर शनिवार काे प्रशासन के पास पूरे दिन सूचनाएं आती रही। ग्रामीण इन लाेगाे की जांच कराने की मांग करते रहे। हेतमसर में गुजरात और महाराष्ट्र से लाैटे कुछ लाेगाे काे ग्रामीणाें की सूचना पर रानीसती आइसाेलेशन लाया गया। पीएमओ डाॅ. कालेर ने बताया कि इनकी जांच की जा रही है। इनमें कुछ लाेगाे में लक्षण दिखने के बाद इनकाे आइसाेलेशलन में एडमिट किया गया है। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जायेंगे।1430 टीमाें से ग्रामीण क्षेत्र में सर्वेकाेराेना संक्रमण काे राेकने औ काेराेना लक्षणाें वाले मरीजाें की पहचान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 1430 हेल्थ टीमें काम कर रही है। सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर ने बताया कि शहर में शनिवार काे 3189 घराें में सर्वे किया गया। इनमें 16049 लाेगाे की जांच हुई। इसमें 38 जुकाम खांसी व 18 कफ से पीडित मरीज मिले। गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण इलाकाें में अब तक 3 लाख से ज्यादा घराें का सर्वे कर उनमें रहने वाले 16 लाख लाेगाे की जांच हुई है। इनमें बुखार के मरीज ज्यादा हंै।बेवजह घूमते तीन जने गिरफ्तारबेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। शनिवार को पुलिस ने 63 वाहनों के चालान किए और तीन को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पचेरीकलां थाना पुलिस ने 15 वाहनों का चालान किया जबकि पांच वाहन जब्त कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने 6 वाहन जब्त किए हैं। बुहाना पुलिस ने दो वाहनों का चालान व चार वाहन जब्त किए हैं। पिलानी पुलिस ने आठ वाहन जब्त किए हैं। मंडावा पुलिस ने चार कार समेत 20 वाहन जब्त किए हैं।
Source: Dainik Bhaskar March 29, 2020 10:07 UTC