जहां उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा के कार्यकाल के प्रगतिपूर्ण कामों की तारीफे की तो हनुमान बेनीवाल को मौकापरस्त कहा. सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखाकार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्योति मिर्धा ने राज्य सरकार के पारदर्शिता और सुशासन की सहराहनी की. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा का संकल्प 'अंतिम पंक्ति' में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है. वे राजनीति के सीरियस प्लेयर नहीं- ज्योति मिर्धाआयोजन के दौरान ज्योति मिर्धा ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बेनीवाल केवल 'वोट काटने' की राजनीति करते हैं और जनता अब उन्हें गंभीरता से नहीं लेती.
Source: NDTV December 22, 2025 08:40 UTC