हाइलाइट्स दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों में अचानक हल्की बारिश से मौसम में बदलावमौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों तक रह सकता है ऐसा ही मौसमहल्की बारिश में तापमान में गिरावट, डंड और ठिठुरन का हो सकता है अहसासमौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिन दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती हैदक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों में एकाएक हल्की बारिश होने से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला। मौसम विभाग की मानें तो यह हलात अगले तीन दिन तक बने रह सकते हैं। इस कारण जहां कोहरे में थोड़ी कमी आने की संभावना है, वहीं तापमान गिरने से मौसम भी सर्द हुआ है।मौसम विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश बनी रहेगी, लेकिन एनसीआर में हवा तेज रहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस कारण लोगों को ठंड और ठिठुरन का अहसास भी होगा।वहीं बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार आया और यह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई। इससे पहले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही थी। एक्यूआई सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर 175 था। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने मंगलवार को बताया कि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर 254 था। दिल्ली में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से 5 डिग्री अधिक 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई। इसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और आंशिक रूप से दिल्ली में भी देखने को मिला। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, हेमकुंड साहिब, मुनस्यारी सहित प्रदेश के गढ़वाल और कुमांउ दोनों क्षेत्रों के उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई और चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी शिमला, किन्नौर और नारकंडा में भी काफी बर्फबारी देखने को मिली।
Source: Navbharat Times November 27, 2019 10:07 UTC