Rahul Gandhi US Visit Explained Congress' New Strategy against PM Narendra Modi - Dainik Bhaskar - News Summed Up

Rahul Gandhi US Visit Explained Congress' New Strategy against PM Narendra Modi - Dainik Bhaskar


Hindi NewsDb originalExplainerRahul Gandhi US Visit Explained Congress' New Strategy Against PM Narendra Modiभास्कर एक्सप्लेनर कांग्रेस की नई स्ट्रैटजी- मोदी पर सीधा हमला: राहुल ने पार्टी को कैसे कन्विंस किया और इससे हासिल क्या होगा? 20 घंटे पहले लेखक: नीरज सिंहकॉपी लिंक‘मुझे लगता है कि अगर आप मोदीजी को भगवान के बगल में बिठा दें, तो मोदी जी भगवान को ये समझाने लगेंगे कि ये ब्रह्मांड कैसे काम करता है? मोदी सरकार को सत्ता में आए 9 साल हो चुके हैं। कांग्रेस को लगता है कि वोटर्स का एक बड़ा हिस्सा ‌BJP सरकार से परेशान हैं और वो यह चाहता है कि प्रधानमंत्री से सवाल पूछे जाने चाहिए। कांग्रेस ने इसी वोट बैंक को भुनाने के लिए नई स्ट्रेटेजी बनाई है।यानी कांग्रेस अब इस नरेटिव को नहीं मानती कि प्रधानमंत्री मोदी पर पर्सनल अटैक से कांग्रेस पार्टी को ही नुकसान होगा। पिछले महीने हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इन नरेटिव को और बल मिला।नई स्ट्रैटजी के लिए कर्नाटक चुनाव कैसे मॉडल बना? पॉलिटिकल एक्सपर्ट राशिद किदवई कहते हैं कि कांग्रेस के अंदर ये अंतरद्वंद काफी दिनों से चल रहा था कि PM मोदी पर सीधा हमला करना चाहिए या नहीं। इस बीच दो बड़ी राजनीतिक घटनाएं हुईं...1. 2022 में हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी ने कहा था कि आप कैंडिडेट को मत देखो, आप मेरे लिए वोट करो। जनता ने वहां पर BJP को नकार दिया। 2023 के कर्नाटक चुनाव में भी प्रतिष्ठा का मुद्दा काम नहीं आया।2.


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2023 12:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */