1 /6 साक्षात लक्ष्मीस्वरूपा हैं राधाजीजन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाने के बाद अब बारी है उनकी प्रेयसी राधारानी का जन्मदिन मनाने की। राधाजी का जन्मदिन भाद्रमास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इस बार उनका जन्मदिन 26 अगस्त, बुधवार को है। कोरोना की वजह से इस बार बृज भूमि में राधा रानी का जन्मदिन उतनी धूमधाम से नहीं मनाया जा सकेगा, जितना कि हर साल मनाया जाता रहा है। ऐसे में हमें जन्माष्टमी की भांति घर पर ही पूजापाठ करके राधिकाजी का जन्मदिन मनाना पड़ेगा। राधाजी को साक्षात माता लक्ष्मी स्वरूपा माना जाता है। इस अवसर पर हम धनवृद्धि के आसान से उपाय करके सुख समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं यह उपाय…पितृपक्ष कब से आरंभ हो रहा है, क्या है महत्व जानें
Source: Navbharat Times August 24, 2020 15:01 UTC