Radha Ashtami 2020 Date : राधाष्टमी की तिथि पर फंसा अब पेंच, 25 या 26 जानें कौन सी तिथि सही - News Summed Up

Radha Ashtami 2020 Date : राधाष्टमी की तिथि पर फंसा अब पेंच, 25 या 26 जानें कौन सी तिथि सही


भाद्र शुक्ल अष्टमी तिथि को देवी राधा का जन्म हुआ था ऐसा पुराणों में बताया गया है इसलिए इस दिन को राधाष्टमी के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष जन्माष्टमी पर भी लोगों में तिथियों को लेकर उलझन की स्थिति बनी हुई थी, अब यही स्थिति राधाष्टमी को लेकर है। मथुरा वृंदावन में 26 अगस्त को राधाष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है जबकि पंचांग और शास्त्रीय मत से 25 अगस्त को राधाष्टमी है। ऐसे में कौन सी तिथि राधाष्टमी के लिए व्रत विधान के लिए सही है आइए जानें पंडित राकेश झा से…. भविष्य पुराण में बताया गया है- भाद्र मासि सिते पक्षो अष्टमी या तिथिर्भवेत्। अस्यां विनाद्धैअभिजिते नक्षत्रे चानुराधिके।। यानी भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दोपहर के समय अभिजित मुहूर्त और अनुराधा नक्षत्र में राधाष्टमी का व्रत पूजन उत्तम होता है।राधाष्टमी तिथि मुहूर्त 2020नारद पुराण में भी कहा गया है कि देवी राधा का पूजन दोपहर के समय करना शास्त्र सम्मत है। इस वर्ष 25 अगस्त को 12 बजकर 22 मिनट से अष्टमी तिथि लग रही है और 26 अगस्त को सुबह 10 बजकर 40 पर पर अष्टमी समाप्त हो रही है। ऐसे में 25 अगस्त को मध्याह्न काल में अष्टमी तिथि होने से 25 अगस्त को राधाष्टमी पूजन करना अधिक उपयुक्त होगा।लेकिन उदया तिथि की मान्यता के अनुसार 26 अगस्त को सूर्योदय के समय अष्टमी तिथि रहने से इस दिन भी अष्टमी तिथि मान्य रहेगी। इस दिन अनुराधा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है। ऐसे में 26 अगस्त को भी लक्ष्मी पूजन और राधाष्टमी व्रत का फल प्राप्त होगा।शुक्र ग्रह का हो रहा राशि परिवर्तन, सितंबर में इन 5 राशियों के लिए शुभ योग


Source: Navbharat Times August 24, 2020 14:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */