RSS प्रमुख मोहन भागवत, छह शीर्ष संघ नेता पहुंचे सोशल मीडिया पर, ट्विटर पर खोले एकाउंट - News Summed Up

RSS प्रमुख मोहन भागवत, छह शीर्ष संघ नेता पहुंचे सोशल मीडिया पर, ट्विटर पर खोले एकाउंट


हालांकि डॉ मोहन भागवत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मई माह में ही आ गए थे, लेकिन संगठन ने इस संदर्भ में औपचारिक अपडेट सोमवार को ही जारी किया है. मोहन भागवत का वेरिफाइड ट्विटर हैंडल @DrMohanBhagwat है, और उन्होंने फिलहाल कोई भी ट्वीट नहीं किया है. वह सिर्फ एक ही एकाउंट को फॉलो कर रहे हैं, जो उनके संगठन RSS का आधिकारिक हैंडल है. योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत पर टिप्पणी करना हार्ड कौर को पड़ा भारी, FIR दर्जRSS के सरसंघचालक 68-वर्षीय मोहन भागवत के अलावा सुरेश 'भैयाजी' जोशी सहित RSS के छह अन्य पदाधिकारी भी ट्विटर पर आ गए हैं. RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले, अगर सरकार का कदम डगमगाया तो संघ देगा सकारात्मक सलाहVideo: RSS की प्रतिनिधि सभा, बीजेपी-संघ में समन्‍वय पर चर्चा


Source: NDTV July 01, 2019 06:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */