खास बातें मोहन भागवत ने रांची में कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवाद को लेकर बयान दिया उन्होंने मंच से यूके में अपने एक यात्रा के दौरान की घटना बताई कहा- नेशनलिज्म न कहो क्योंकि नेशनलिज्म का मतलब होता है हिटलरराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रांची में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवाद को लेकर बयान दिया है. मोहन भागवत ने बताया कि यूके में आरआरएस कार्यकर्ता के दौरान बातचीत करते हुए मालूम पड़ा कि बातचीत में शब्दों के अर्थ भिन्न हो जाते हैं. आप नेशन कहेंगे चलेगा, नेशनल कहेंगे चलेगा, नेशनलिटी कहेंगे चलेगा, नेशनलिज्म न कहो क्योंकि नेशनलिज्म का मतलब होता है हिटलर, नाजीवाद, फासीवाद. ये सब चलता है और चल रहा है और इसलिए दुनिया के बड़े भू-भाग में विद्वान लोग ऐसा सोचते हैं कि राष्ट्र बड़ा होना दुनिया के लिए खतरनाक बात है.'' आप नेशन कहेंगे चलेगा, नेशनल कहेंगे चलेगा, नेशनलिटी कहेंगे चलेगा, नेशनलिज्म न कहो क्योंकि नेशनलिज्म का मतलब होता है हिटलर, नाजीवाद, फासीवाद.
Source: NDTV February 20, 2020 06:10 UTC