RR vs RCB: IPL 2019: कोहली बोले, हमने 15-20 रन कम बनाए - ipl 2019 we should scored 15 20 runs more says virat kohli - News Summed Up

RR vs RCB: IPL 2019: कोहली बोले, हमने 15-20 रन कम बनाए - ipl 2019 we should scored 15 20 runs more says virat kohli


मंगलवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया। चार मैचों में यह राजस्थान की पहली जीत थी। वहीं बैंगलोर की टीम को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की टीम दो अंकों के साथ अब अंक तालिका में छठे नंबर पर है वहीं रॉयल्स की टीम अभी तक खाता नहीं खोल पाई है। लगातार हार से रॉयल्स के कप्तान विराट कोहली काफी निराश नजर आए।कोहली ने मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'आज हमने काफी प्रतिस्पर्धी खेल दिखाया, लेकिन हमें बल्ले से 15-20 रन और बनाने चाहिए थे।' कोहली ने कहा कि उन्हें लगा था कि 160 का स्कोर चुनौतीपूर्ण है लेकिन बाद में चूंकि ओस पड़ गई इस वजह से अगर बोर्ड पर 15 रन अधिक होते और कठिन चुनौती पेश की जा सकती थी।राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बैंगलोर ने 4 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने जोस बटलर की हाफ सेंचुरी और स्टीव स्मिथ व राहुल त्रिपाठी की उपयोगी पारियों की मदद से 1 गेंद बाकी रहते 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।कोहली ने कहा कि दूसरी पारी में चौके लगाना आसान नहीं था। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने कई कैच छोड़े। इस पर कप्तान कोहली ने कहा कि अगर हम इतनी गलतियां करेंगे तो मैच जीतना मुश्किल होगा।कोहली ने कहा कि आईपीएल जैसे टूर्नमेंट में सही लय हासिल करना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि जब आपके पास कोई लय नहीं होती तो ऐसी चीजें होती रहती हैं। लगातार चार मैच हार चुके कोहली ने कहा कि अगर टीम को अच्छी शुरुआत न मिले तो ऐसी चीजें बहुत बुरी लगती हैं। हालांकि कोहली अभी आत्मविश्वास नहीं खोना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें आत्मविश्वास रखना होगा कि चीजें अभी बदल सकती हैं।कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि आज और मुंबई के खिलाफ हम अच्छा खेले लेकिन हमें अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है। हमें आज के इस मुश्किल मैच से सीख लेनी होगी। कोहली ने कहा कि आईपीएल इतना भी बड़ा टूर्नमेंट नहीं है, ऐसे में आपको अपनी बेस्ट XI चुनने के लिए लगातार मेहनत करनी होती है। उन्होंने कहा, 'हमें बैठकर विचार करना होगा कि आखिर कैसे हम अपनी टीम को संतुलित कर सकते हैं।'


Source: Navbharat Times April 02, 2019 18:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...