खासतौर पर देश की सबसे बड़ी और वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस के शेयर में आई गिरावट (Reliance Share Crash) का इसमें बड़ा रोल रहा. इस बड़ी गिरावट के चलते मुकेश अंबानी की कंपनी का मार्केट कैपिटल (Reliance Market Cap) गिरकर 20.40 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. बात करें, रिलायंस के शेयर में अचानक आई इस बड़ी गिरावट के पीछे के कारणों के बारे में, तो ये रूसी तेल (Russian Oil) को लेकर आई खबरों के बाद देखने को मिली है. हालांकि, इसे लेकर रिलायंस की ओर से बयान जारी कर रिपोर्ट को सरासर झूठ बताया गया और इसे रिलायंस की छवि को खराब करने वाली गलत रिपोर्ट करार दिया. गिरावट के बाद भी बड़ा टागरेटReliance Share में आई बड़ी गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज इसे लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं.
Source: NDTV January 06, 2026 15:07 UTC